नीतीश से बोले प्रशांत किशोर, बस एक बात मान लीजिए…

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को फिर से कराने समेत छात्र-छात्राओं की दूसरी मांगों को लेकर पटना के गांधी मैदान में बापू प्रतिमा के समीप आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को प्रशासन ने गांधी मैदान खाली करने के लिए एकबार फिर से अल्टीमेटम दे डाला है। इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा है कि बस एक बार मुख्यमंत्री छात्रों से बात कर लें, हम गांधी मैदान खाली कर देंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि आप हमें गिरफ्तार कर लें, कोई दिक्कत नहीं है, मैं कल फिर छूट कर आऊँगा, फिर बैठ जाऊंगा। मुझे कोई दिक्कत नहीं है।

बता दें कि गांधी मैदान में तनाव के हालात हैं। प्रशांत किशोर छात्र-छात्राओं और अपने समर्थकों के साथ गांधी मैदान में आमरण अनशन पर हैं, तो दूसरी तरफ़ वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। एक तरह से गांधी मैदान के सभी गेट की नाकेबंदी कर दी गई है। गांधी मैदान के अंदर भी भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।

कल शाम से प्रशांत किशोर को कई बार गांधी मैदान से हटने का अल्टीमेटम दिया जा चुका है। पुलिस की ओर से माइक से एलान कराया गया। साथ ही, लिखित तौर पर भी अल्टीमेटम दिया गया, लेकिन प्रशांत किशोर हटने को तैयार नहीं हैं। वे बस एक ही मांग को लेकर बैठे हैं कि छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलवा दीजिए, हम घर चले जाएंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा है कि अब अगर आप छात्रों को मारना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मेरे शरीर पर चलकर उन्हें मारना पड़ेगा। चाहे जितना पुलिस लगा लो। प्रशांत किशोर ने कहा कि शराब माफ़िया और बालू माफ़िया को आप सलाम ठोकते हैं और छात्रों को लाठी से पीटते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को छात्रों से तो मिलना ही पड़ेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछली बार एसपी ने झूठ बोला था कि मैं वहां से चला गया। मैंने एसपी को थैंक्यू कहा था कि आप ने संयम बरता, लेकिन जब हम वहां से चले गए, तो निर्दोष छात्र-छात्राओं पर लाठी चार्ज कर दिया गया।

Share This Article