सीएम आवास मार्च करेंगे प्रशांत किशोर, जदयू ने कहा- आएंगे, तो पीटाएंगे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर तनातनी बढ़ती जा रही है। एकतरफ़ आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने कल साफ़ कह दिया कि हम दोबारा परीक्षा नहीं कराएंगे, वहीं दूसरी तरफ़ आज जन सुराज ने एलान कर दिया है कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में अभ्यर्थी और जन सुराज के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास मार्च करेंगे और उनसे मिलन की कोशिश करेंगे।

वहीं, जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कल कह दिया है कि यदि कोई प्रतिबंधित क्षेत्र में आएगा, तो लाठी खाने के लिए तैयार रहे। इस पूरे मामले को लेकर हलचल बढ़ गई है। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द किए जाने की मांग को लेकर सरकार और प्रशांत किशोर के बीच तकरार और बढ़ गई है।

प्रशांत किशोर और प्रशांत किशोर की पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को फिर चेतावनी दे दी है। प्रशांत किशोर की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि छात्रों का पत्र मिला है और छात्रों ने हमसे कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग की पूरी परीक्षा को रद्द किया जाए। हम उनके समर्थन में आंदोलन में उतरे हैं। मैं आपको पत्र लिखकर अनुरोध कर रहा हूं कि आज 12:00 बजे दिन तक सरकार इस पूरे मामले पर कोई सकारात्मक रुख दिखाए।

अगर आज 12:00 बजे दिन तक सरकार ने कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखाया, तो हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रशांत किशोर के नेतृत्व में छात्रों को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल से आपके आवास मिलने जाएंगे। पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस पूरे मामले पर तत्काल ध्यान देने का अनुरोध किया गया है। बता दें कि कल प्रशांत किशोर के आवास शेखपुरा हाउस पुलिस पहुंची थी। अधिकारियों ने पूरे मामले को लेकर प्रशांत किशोर से बात की थी। इस दौरान यह खबर भी आई कि अगर प्रशांत किशोर मार्च रोकने के लिए नहीं माने, तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

Share This Article