सिटी पोस्ट लाइव
पटना: जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को जेल भेज दिया गया है। प्रशांत किशोर ने कोर्ट की ओर से दी जा रही सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा था कि आप बांड भरकर दें और यह बताएं कि प्रतिबंधित इलाके में आप किसी भी हालत में आगे धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे। इसे मानने से प्रशांत किशोर ने इनकार कर दिया है। इसके बाद, कोर्ट ने प्रशांत किशोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। प्रशांत किशोर ने जेल में भी अपना आमरण अनशन जारी रखने का एलान किया है।
प्रशांत किशोर को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जब प्रशांत किशोर कोर्ट परिसर से बाहर निकले, तो उनके समर्थकों ने जय बिहार का नारा लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया। प्रशांत किशोर के समर्थकों का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से चुप बैठने वाले नहीं हैं। उधर, सहरसा समेत कई जिलों से प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारने और जेल भेजे जाने के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है।
बता दें कि कोर्ट प्रशांत किशोर को 25 हज़ार के निजी मुचलके पर जमानत देने को तैयार था। यह जमानत सशर्त थी, लेकिन प्रशांत किशोर शर्त न मानने पर अड़ गए। प्रशांत किशोर को जेल ले जाया जा रहा है। इस दौरान भारी संख्या में जुटे प्रशांत किशोर के समर्थकों ने जय बिहार के नारे लगाए और प्रशांत किशोर का उत्साह बढ़ाने की कोशिश की। जेल ले जाने के दौरान पुलिस को हज़ारों लोगों ने घेर लिया, लेकिन इस दौरान प्रशांत किशोर अपने समर्थकों को शांत करते देखे गए।
बता दें कि आज सुबह प्रशांत किशोर को गांधी मैदान बापू प्रतिमा के समीप से पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने उनके गाल पर थप्पड़ भी जड़ दिया। प्रशांत किशोर के समर्थकों को भी पुलिस ने पीटा और उन्हें उठा ले गई।
पुलिस प्रशांत किशोर को लेकर एम्स पहुंची, लेकिन वहां प्रशांत किशोर के समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें वहां से फतुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई और फिर उन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।