जेल से छूटे प्रशांत किशोर, मिली बिना शर्त जमानत

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जेल से छूट गए हैं। अदालत से उन्हें बिना किसी शर्त के जमानत मिल गई है। प्रशांत किशोर ने इससे पहले आज पटना सिविल कोर्ट में यह कहते हुए जमानत लेने से इनकार कर दिया था कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है, इसलिए किसी शर्त के साथ जमानत उन्हें मंज़ूर नहीं है।

प्रशांत किशोर को इससे पहले अदालत यह कहते हुए जमानत दे रही थी कि आप किसी प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे। प्रशांत किशोर को अदालत ने 25 हज़ार के निजी मुचलके पर जमानत देने का आदेश दिया था, लेकिन प्रशांत ने किसी शर्त के साथ जमानत लेने से मना कर दिया था।

इसके बाद आज देर शाम प्रशांत किशोर की सशर्त जमानत को अदालत ने बिना किसी शर्त के जमानत में बदल दिया। इसके बाद प्रशांत किशोर ने निजी मुचलका भरा और उन्हें देर शाम रिहा कर दिया गया। प्रशांत किशोर आज देर शाम मीडिया से बात करेंगे। प्रशांत किशोर ने पहले ही यह साफ़ कर दिया है कि वे जेल जाएं या जेल से बाहर रहें, उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।

प्रशांत किशोर जब जेल जा रहे थे, तो यह कहा जा रहा था कि उनके बेउर जेल जाने से पूरा आंदोलन कमज़ोर होगा, लेकिन अब जब प्रशांत किशोर बाहर रहेंगे, तो उम्मीद की जा रही है कि एकबार फिर वे बीपीएससी रीएग्ज़ाम की मांग को लेकर आंदोलन तेज़ करेंगे। बता दें कि प्रशांत किशोर ने अब तक अपना आमरण अनशन नहीं तोड़ा है। वे जेल में भी आमरण अनशन जारी रखने की बात कर रहे थे और अब तो वे जेल से बाहर हैं। ऐसे में देखना यह है कि वे आगे क्या करते हैं।

प्रशांत किशोर बेउर जेल से बाहर आ गए हैं और वे शेखपुरा हाउस अपने आवास पहुंचने वाले हैं। प्रशांत किशोर के जेल से छूटने के बाद उनके समर्थकों में हर्ष की लहर है। उनके समर्थक उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

Share This Article