सिटी पोस्ट लाइव
पटना: हज़ारों अभ्यर्थियों के साथ प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान से मार्च शुरू कर दिया है। प्रशांत किशोर गांधी मैदान से अभ्यर्थियों का हुजूम लेकर सड़क पर आ गए हैं। इनके जुलूस को जेपी गोलंबर पर पुलिस ने रोक दिया है। अभ्यर्थी ने जेपी गोलंबर के पास उग्र रूप अख्तियार कर लिया है और पुलिस की ओर से लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ दी है।
इससे पहले, गांधी मैदान से छात्र-छात्राओं का हुजूम बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर, जन सुराज नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा भी गांधी मैदान में फंसे रहे, लेकिन पुलिस किसी को भी गांधी मैदान से निकलने नहीं दे रही थी। एक तरह से पुलिस ने हज़ारों अभ्यर्थिों और प्रशांत किशोर और उनके साथियों को गांधी मैदान में कैद कर लिया था और सभी गेट बंद कर दिया था।
भारी संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाया जा रहा है। गांधी मैदान से छात्रों का हुजूम बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था, पर सभी गेट बंद थे। बता दें कि इससे पहले आज बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रशासन की मनाही के बावजूद गांधी मैदान पहुँचे और रीएग्ज़ाम की मांग को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
थोड़ी ही देर बाद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और जन सुराज के नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा भी गांधी मैदान पहुंच गए। अभ्यर्थी गांधी मैदान से मार्च करने पर आमादा थे, लेकिन प्रशांत किशोर और आनंद मिश्रा ने उन्हें ऐसा न करने के लिए समझाया।
प्रशांत किशोर और आनंद मिश्रा ने अभ्यर्थियों से कहा कि अगर बाहर निकलने की कोशिश करेंगे, तो लाठी चार्ज किया जा सकता है। सभी को तितर-बितर किया जा सकता है। इसके बाद अभ्यर्थी वहीं जम गए। अब जब प्रशांत किशोर और अभ्यर्थी गांधी मैदान से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं, तो पुलिस ने सारे गेट बंद कर दिए हैं और उन्हें वहां से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है।
दिल्ली में बढ़ाई गई नीतीश कुमार के घर की सुरक्षा
दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में नीतीश कुमार के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबि ऐसा इस सूचना के बाद किया गया है कि बीपीएससी छात्र-छात्राओं के समर्थन में दिल्ली में मौजूद बिहार के छात्र नीतीश कुमार के घर का घेराव कर सकते हैं।