सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बीपीएससी रीएग्ज़ाम की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने बिहार की नीतीश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगें नहीं मानी गई, तो वे 26 जनवरी को गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह नहीं होने देंगे।
प्रशांत किशोर ने एलान किया है कि बिहार के हर प्रखंड से 500 छात्र-छात्राएँ गांधी मैदान में जुटेंगे और गांधी मैदान को छात्रों से भर देंगे।
प्रशांत किशोर ने सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग पर बीपीएससी की सीटें बेचने का आरोप लगाया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बीपीएससी की सीटें 50 लाख से डेढ़ करोड़ में बेच दी गई हैं। प्रशांत किशोर ने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि मीडिया के एक हिस्से की रुचि छात्रों के भविष्य में नहीं है, बल्कि मेरे वेनिटी वैन में है। मेरे बाथरूम में उनकी रुचि है।
प्रशांत ने कहा कि जो लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि मैं छात्रों के आंदोलन का नेतृत्व कर राजनीति चमका रहा हूँ, उनसे मैं कहना चाहता हूँ कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव यहाँ आए और आंदोलन का नेतृत्व करें। मैं उनके पीछे बैठूँगा।