प्रशांत किशोर पहुंचे छात्र संसद में, बोले, मैं छात्रों के साथ खड़ा हूं

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आज गांधी मैदान में आयोजित छात्र संसद में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा, “हम छात्राओं से मिलने आए हैं, और इसमें गलत क्या है? प्रशासन भले ही कोई प्रतिबंध लगाए, लेकिन हम यहां हंगामा या तोड़फोड़ करने नहीं आए हैं। मैं एक सामान्य नागरिक और युवा के रूप में छात्रों के साथ खड़ा हूं। अगर किसी को मेरा समर्थन नहीं दिखता, तो भी मैं उनका साथ दूंगा।”

प्रशांत किशोर ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा में हो रहे प्रश्न आउट मामले पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर आज छात्र संसद में गहरी बहस होगी और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

बता दें बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांधी मैदान में आज होने वाले छात्र संसद को रोकने के लिए पुलिस टीम को तैनात किया गया है। गांधी मैदान में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हालांकि, इसके बावजूद अभ्यर्थी बड़ी संख्या में गांधी मैदान पहुंच गए हैं और वहां नारेबाज़ी कर रहे हैं। गांधी मैदान में तनाव की स्थिति बन गई है।

पटना के जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि जो भी व्यक्ति गांधी मैदान के अंदर या बाहर धरना प्रदर्शन की कोशिश करेगा उसके खिलाफ गंभीर धारा में मामला दर्ज किया जाएगा। पटना के जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आज एक सख्त बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि कोई छात्र गांधी मैदान में जाकर किसी भी तरह का धरना-प्रदर्शन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article