सिटी पोस्ट लाइव
पटना। बीपीएससी (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का समर्थन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कल 16 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे अपना अनशन समाप्त करेंगे। प्रशांत किशोर ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि कल अनशन तोड़ने के बाद आगे की रणनीति पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों से बात-चीत भी करेंगे। जनसुराज के बिहार के मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने www.citypostlive.com से बातचीत में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अहले सुबह छात्रों ने प्रशांत किशोर के आवास पर मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि अनशन तोड़ने के बाद प्रशांत किशोर छात्रों सहित गंगा स्नान करेंगे। इसके बाद आन्दोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति पर छात्रों के साथ बातचीत होगी।
बता दें कि प्रशांत किशोर पिछली 2 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे हैं। 6 जनवरी को पुलिस ने गांधी मैदान खाली कराते हुए प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया था। उसी दिन शाम को उनको जमानत मिल गई थी। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था।