सिटी पोस्ट लाइव
पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पुलिस ने सोमवार सुबह 4 बजे गिरफ्तार किया था, और बाद में उन्हें अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इसके बाद, प्रशांत किशोर को पुलिस सुरक्षा में बेउर जेल ले जाया गया। जेल में उन्हें एक विशेष वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।
बता दें कोर्ट ने 25 हजार के निजी मुचलके पर पीके को जमानत दी थी। कोर्ट ने प्रशांत किशोर को फिर कभी धरना प्रर्दशन व अनशन में शामिल होने के नहीं कहा गया था। लेकिन उन्होंने बॉन्ड पर साइन करने से साफ इनकार कर दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि सौ बार जेल जाएंगे लेकिन बीपीएससी परीक्षा को लेकर प्रर्दशन थमेंगा नहीं। वहीं पुलिस द्वारा थप्पड़ मारने को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि, पुलिस किसी और को हाथ मारकर मुझे छुड़ा रही थी, गलती से मुझे लग गया। उन्होंने आगे कहा कि कृपया उस पुलिस पर कोई एक्शन नहीं लिया जाए।
अदालत की बेल की शर्तों पर सहमति न देने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी और उनके बाद की घटनाओं ने उनके समर्थकों के बीच भारी नाराजगी पैदा कर दी है, और अब उनकी न्यायिक हिरासत पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रशांत किशोर के समर्थकों में गुस्सा और चिंता का माहौल बना हुआ है। अभी फिलहाल, प्रशांत किशोर को पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजा दिया है।