सिटी पोस्ट लाइव
पटना: जदयू ने प्रशांत किशोर पर कई गंभीर आरोप लगाए, खासतौर पर उनकी फंडिंग को लेकर सवाल उठाए गए। पार्टी ने यह दावा किया कि प्रशांत किशोर को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके पास इतना पैसा कहां से आ रहा है। इन आरोपों का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा,”यह पैसा मां सरस्वती की कृपा और इस लड़के की बुद्धि का नतीजा है। पैसा सिर्फ गुजरात के लड़कों के पास पैसा रहेगा!
उन्होंने आगे कहा,”लोग पूछते हैं कि प्रशांत किशोर के पास पैसा कहां से आता है। मैं ठेकेदार नहीं रहा, मैंने कोई नौकरी नहीं की, हमारे साथ कोई घोटाला नहीं जुड़ा, मैं सांसद या विधायक नहीं हूं। यह रूपया प्रशांत किशोर का नहीं है, यह रूपया इस धरती के इस लड़के के बुद्धि का है। ताकि बिहार का कोई भी लड़का कमजोर नहीं रहे। तो इसका सीधा मतलब यह है कि जो भी मेरे पास है, वह मां सरस्वती और मेरी बुद्धि की देन है।” उन्होंने आगे कहा, पैसा सिर्फ गुजरात के लड़के के पास रहेगा। आ्रव़ाज बिहार के लड़के का और पैसा गुजरात के लड़के के पास रहेगा।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अब यह नहीं चलेगा भाई। उन्होंने कहा बिहार के लड़के मजदूरी करने के पैदा नहीं हुए है। घबराइए मत, 10 महीने के संघर्ष के लिए तैयार रहिए। अगर हमने देश का नीडल बिहार की तरफ नहीं घुमा दिया तो फिर कहिएगा।” अब JDU के आरोपों पर प्रशांत किशोर का यह तीखा जवाब बिहार की सियासत में नई बहस छेड़ सकता है। अब देखना होगा कि जदयू इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है और यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है।