सिटी पोस्ट लाइव
पटना: प्रशांत किशोर को पुलिस ने फतुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उनका मेडिकल चेकअप कराया। मेडिकल चेकअप के बाद, पुलिस उन्हें न्यायालय में पेश करेगी, जहां उनके मामले की आगे की सुनवाई होगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारियों के साथ किशोर ने सामुदायिक केंद्र में चुपचाप चेकअप कराया, जबकि घटनास्थल पर भारी भीड़ और मीडिया का जमावड़ा था।
इस पूरे घटनाक्रम ने राजनीतिक और समाजिक हलकों में हलचल मचा दी है। किशोर के समर्थक जहां उनके जल्दी न्याय मिलने की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं विरोधियों ने इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई करार दिया है। इससे पहले पुलिस प्रशांत किशोर को एम्स से लेकर कहाँ भागी , किसी को पता नहीं था। सूत्रों के अनुसार पुलिस प्रशांत किशोर को किसी निजी अस्पताल में चेक अप के लिए ले जा सकती है। स्वास्थ्य चेक अप के बाद उन्हें कहीं सुरक्षित छुपा कर रखा जा सकता है।
छात्र अपने नेता को लेकर भाग जाने से बेचैन और नाराज हैं। वो हर तरफ उस एम्बुलेंस को खोज रहे हैं। छात्र मीडिया कर्मियों को फोन कर अपने नेता की सुराग पूछ रहे हैं। पुलिस प्रशांत किशोर के एम्बुलेंस को लेकर तो भाग गई है लेकिन अभी भी छात्र और जन-सुराजी वहां दते हुए हैं। छात्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर अभीतक स्वास्थ्य थे फिर भी पुलिस ने उन्हें जबरन धरनास्थल से उठा लिया। उनका कहना है कि उनके नेता की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।