सिटी पोस्ट लाइव
पटना: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “बिहार में हर दूसरे दिन लाठी चल रही है, और सरकार को यह कैसे नहीं पता चल रहा है। अगर छात्रों के साथ ऐसा हो रहा है, तो हम अब से उनके साथ खड़े हैं और देखेंगे कि वे लाठी कैसे चलाते हैं।”
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि अगर छात्र लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, तो उन्हें सरकार से अनुमति लेकर यह अधिकार मिलना चाहिए। किशोर ने कहा आगे कहा कि “सरकार को छात्रों से बात करनी चाहिए, उनकी समस्याओं को समझना चाहिए। लेकिन लाठी मारने का अधिकार आपको किसने दिया है? हम इसका विरोध करते हैं”। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब भी छात्र मार्च पर निकलेंगे, जन सुराज के साथी उनके साथ मार्च करेंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “हम यह देखना चाहते हैं कि पुलिस लाठी कैसे चलाती है, और अगर लाठी चलेगी, तो उसका परिणाम सरकार को भी भुगतना होगा”।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के घर पुलिस पहुँच गई थी। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी हो सकती थी। मामला बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन से जुड़ा थी। कल प्रशांत किशोर ने एलान किया था कि वे आज यानी शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ मिलकर बीपीएससी के दफ्तर तक मार्च करेंगे। प्रशांत किशोर ने यह चेतावनी भी दी थी कि अगर लाठी चली, तो नीतीश कुमार की सरकार हिला देंगे। इसके बाद आज पुलिस और प्रशासन की टीम प्रशांत किशोर के आवास शेखपुरा हाउस पहुंच गई थी। कहा जा रहा है कि मार्च को लेकर प्रशांत किशोर से बातचीत चल रही थी।