सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजनीति में अपने लिए जमीन तलाश रहे देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने देश में तय समय से पहले लोकसभा चुनाव होने की संभावना जताई है.उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अगले राजनीतिक कदम को लेकर भी कई संभावनाएं जताई हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर लोगों को राजनीति की थोड़ी बहुत समझ है तो सभी जानते हैं कि देश का कानून लोकसभा और राज्यसभा में पास होता है.प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार से कोई नहीं पूछ रहा है कि राज्यसभा में आज उपसभापति कौन हैं? आज राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के हैं. अगर नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ दिया है तो इस पद को छोड़ क्यों नहीं रहे हैं?
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि वर्ष 2015 में बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार को वोट किया था, उसके बाद 2017 में वे लोगों को ठग कर भाग गए. उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा-‘बिहार के लोग फिर नीतीश कुमार को वोट कीजिएगा, फिर ये आदमी आपको ठग कर भागेगा, लिखकर रख लीजिए. जब सीएए और एनआरसी का मामला सामने आया था और लोगों पर तलवार लटकी थी तो पश्चिम बंगाल में न लालू यादव गए, न तेजस्वी यादव गए थे और न ही नीतीश कुमार गए थे.’प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि आज भाजपा पश्चिम बंगाल में जीत गई होती तो लोग अभी लाइन में खड़े होकर फॉर्म भर रहे होते. हमने भाजपा को हराया है.