सिटी पोस्ट लाइव
पटना: प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कल गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास एक छात्र संसद लगाया जाएगा, जिसमें सभी छात्र भाग लेंगे। इस मौके पर सभी मिलकर आगे की रणनीति पर विचार करेंगे और यह फैसला लिया जाएगा कि इस पूरे मामले को आगे किस दिशा में ले जाना है। यह घोषणा प्रशांत किशोर ने आज धरना स्थल पर बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के साथ बातचीत करने के बाद की। प्रशांत किशोर के इस ऐलान से आंदोलन को नया मोड़ मिलने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें प्रशांत किशोर गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बीच, सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से कड़ा कर दिया गया है। धरना स्थल पर प्रशांत किशोर ने स्पष्ट घोषणा की थी कि यदि दोपहर 12:00 बजे तक सरकार ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो वे मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करेंगे।
इसके बाद, गर्दनीबाग क्षेत्र के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इस बीच, धरनास्थल पर मौजूद लोग प्रशांत किशोर के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। उनके इस कदम से इस संघर्ष में और उबाल आ गया है, जिससे सरकार के खिलाफ गुस्सा और भी बढ़ गया है।
वहीं पुलिस की पूछताछ खत्म होने के बाद गुरु रहमान ने बताया है कि पुलिस ने कहा है कि 3 जनवरी तक आप धरना स्थल पर नहीं जाएँ। अगर आप धरना स्थल पर गए, तो आपके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। उधर अभ्यर्थी गर्दनीबाग में अपना आंदोलन जारी रखने पर अड़े हैं। उनकी मांग है कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कराई जाए।