सिटी पोस्ट लाइव
पटना: जनसुराज की तरफ़ से पटना की सड़कों पर कल पोस्टर लगाए गए थे और सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा गया था। प्रशांत किशोर की पार्टी की तरफ़ से लगाए गए इन पोस्टर्स में लिखा गया था कि चाचाजी (नीतीश कुमार) 15 जनवरी के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़कर नालंदा चले जाएंंगे। जदयू ने भी इसका जवाब दिया है। जेडीयू ने भी आज पटना की सड़कों पर जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर का मज़ाक उड़ाने वाले पोस्टर्स लगाए हैं।
जदयू नेताओं की ओर से राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर लगाए गए पोस्टर में प्रशांत कुमार पर शायराना अंदाज़ में तंज कसा गया है। पोस्टर के जरिए PK पर तंज कसा गया है। पोस्टर में प्रशांत किशोर की बड़ी सी तस्वीर है और उसके ठीक नीचे एक ट्रेन की तस्वीर है। पोस्टर पर लिखा गया है आवारा हवा का झोंका हूं, आया हूं, पल दो पल के लिए, तुम तो ठहरे परदेसी ,साथ क्या निभाओगे, चुनावी हवा के साथ बह जाओगे। पोस्टर जदयू नेता पंकज सिंह और धीरज कुमार सिंह की ओर से लगवाए गए हैं।
बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए रीएग्ज़ाम की मांग को लेकर जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर तो इस वक्त मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में हैं, पर अब देखना यह है कि प्रशांत किशोर के समर्थक और जन सुराज के नेता-कार्यकर्ता जेडीयू के शायराना तंज का जवाब कैसे देते हैं।