तेजस्वी के घर के बाहर लगे पोस्टर ने बढ़ाया बिहार का राजनीतिक तापमान, जानिए, क्या लिखा है

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास के बाहर आज सुबह कई बड़े पोस्टर्स लगे दिखे। इन पोस्टर्स ने बिहार का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। इन पोस्टर्स में लिखा हुआ है कि अगर चुनाव के बाद बिहार में आरजेडी की सरकार बनती है, तो तेजस्वी यादव बिहार की हर महिला के खाते में 2500 रुपए हर महीने ट्रांसफ़र कराएंंगे। इस पोस्टर ने बिहार का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। हालांकि, अभी बिहार विधानसभा चुनाव में कई महीनों का वक्त बचा है, लेकिन इन पोस्टर्स से ऐसा महसूस हो रहा है कि आरजेडी और तेजस्वी यादव अभी से ही इलेक्शन मोड में आ गए हैं।

बता दें कि जैसे ही तेजस्वी ने महिलाओं को 2500 रुपए महीना देने का एलान किया था, एनडीए के नेताओं ने एक सुर में इसे खोखला वादा करार दे दिया था। बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने इसे चुनावी वादा करार देते हुए कहा था कि तेजस्वी को किसी को कुछ नहीं देना, वे बस चुनावी लॉलीपॉप देकर चुनाव जीतना चाहते हैं और फिर अपने परिवार के लिए भ्रष्टाचार करना चाहते हैं।

लेकिन अब इस पोस्टरवार के बाद देखना है कि एनडीए के नेता कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के आवास के ठीक सामने लगे बड़े-बड़े पोस्टर इस योजना को लेकर लगा दिए गए है। पोस्टर में तेजस्वी यादव का फ़ोटो लगा है और लिखा गया है कि हमें 17 महीने दिए, आप हमें 5 साल दें, हम जो बचा काम है वह पूरा करेंगे और महिलाओं को विशेष योजना के तहत ₹2500 रुपए देंगे।

इस पोस्टर में सीधे कहा गया है कि आप हमें सरकार दें, हम आपको योजना देंगे। ज़ाहिर है कि राष्ट्रीय जनता दल इस पोस्टर वार के बाद बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ना तय है।

Share This Article