सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 25 वां प्रदेश अधिवेशन आगामी 03 जनवरी 2025 को कोयला नगरी धनबाद में आयोजित होगा । अभाविप के अधिवेशन का पोस्टर विमोचन प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीपनारायण जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ.पंकज कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभम पुरोहित, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य दिशा दित्या, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक आनंद कुमार, प्रदेश मीडिया संयोजक गुड्डू राय द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन में राज्य के प्रत्येक जिले एवं शैक्षणिक संस्थानों से 1000 छात्र, छात्राएं, शिक्षाविद एवं प्राध्यापक कार्यकर्ता सहभागी होने धनबाद पहुंचेंगे। इस अधिवेशन के निमित्त गोविंदपुर में स्थित के० के० पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में एक अस्थायी नगर क्रांति सूर्य बिरसा मुंडा जी के नाम पर बसाया जाएगा।