सिटी पोस्ट लाइव : देर से ही सही बिहार में दिसंबर महीने के पहले सप्ताह से मौसम का मिजाज बदलने लगा है.
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. गया जिले में घना कोहरा व पटना समेत अधिसंख्य भागों में हल्के कोहरा का प्रभाव बना रहा. रविवार को तीखी धूप के कारण मौसम सामान्य बना रहा है. शाम के समय पछुआ के कारण हल्की ठंड का एहसास हुआ.
पटना समेत 21 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 13.5 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज प्रदेश का ठंडा शहर रहा. पटना का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग ने दिसंबर को लेकर पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के कारण ठंड का प्रभाव कम रहेगा. सर्द दिन की संभावनाएं कम होंगी.सात दिसंबर के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव के संकेत हैं. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में आंशिक गिरावट होने के साथ ठंड में हल्की वृद्धि होगी.
Comments are closed.