सिटी पोस्ट लाइव
जहानाबाद: उत्पाद विभाग की टीम की ओर से जहानाबाद के झुनाठी में छापेमारी के दौरान लोगों पर लाठी बरसाकर जख्मी किए जाने के प्रतिरोध में स्थानीय लोगों ने राजद के झंडा तले गुरुवार को जिले में प्रतिरोध मार्च निकाला। राजद विधायक सुदय यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में लोग सड़क पर उतरे।
लोगों ने उत्पाद विभाग पर स्थानीय लोगों पर लाठी बरसाकर जख्मी करने तथा उलटे प्राथमिकी दर्ज करने का आरोप लगाया और विरोध में नारेबाजी की। मौके पर स्थानीय विधायक सुदय यादव ने कहा कि उत्पाद विभाग के अधिकारी व पुलिस छापेमारी के नाम पर आम लोगों पर लगातार कहर ढा रहे हैं।
5 दिसंबर को झुनाठी में पांच लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। उन्होंने कहा कि घटना के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ झुनाठी से जिला मुख्यालय जहानाबाद तक 15 किलोमीटर पदयात्रा कर शासन प्रशासन को आंख खोलने को कहा गया है। डीएम को ज्ञापन दिया है और उत्पाद विभाग के दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही, लोगों पर किए गए फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन दोषियों के विरुद्ध एक्शन नहीं लेगा, तो मुख्यमंत्री की सभा में भी प्रतिकार किया जाएगा।