सिटी पोस्ट लाइव :उत्तर प्रदेश के बाहुबली और माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार की रात मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है. अपराध की दुनिया में बड़ा नाम रहा मुख्तार अंसारी की मौत पर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्तार अंसारी की मौत दुखद है, उन्होंने जेल में जहर देने की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने एक विवादास्पद बयान देकर सनसनी फैला दी है. पप्पू यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल खड़ा करते हुए इसे हत्या बताया है.
पप्पू यादव ने इसे संस्थानिक हत्या बताते लिखा है कि यह कानून संविधान नैसर्गिक न्याय का दफन कर देना जैसा है.पप्पू यादव ने यह भी लिखा है कि विधायक मुख्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या कानून संविधान नैसर्गिक न्याय को दफन कर देना जैसा है. पप्पू यादव के इस ट्वीट पर बवाल हो गया है और इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.बांदा जेल से में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. माफिया की मौत के बाद प्रशासन ने के तौर पर बांदा गाजीपुर और मऊ तक में सुरक्षा व्यवस्था करी कर दी है. इन सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है.