सिटी पोस्ट लाइव
पटना: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बिहार की राजनीतिक स्थिति पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और 2025 में इंडिया गठबंधन सरकार ही जीतेगी। वहीं, बीजेपी नेताओं को लेकर उनका कहना था कि वे अनर्गल बातें कर रहे हैं क्योंकि उनकी जमीन खिसक चुकी है।
तेजस्वी यादव के बयान पर अखिलेश सिंह ने कहा कि तेजस्वी का बयान दिल्ली चुनाव को लेकर था, जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही थीं। वहीं लोकसभा में आप पार्टी और कांग्रेस पार्टी एक साथ चुनाव लड़ी थी। वहीं पंजाब में आप पार्टी और कांग्रेस पार्टी अलग चुनाव लड़ी थी।उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में दरवाजे कभी बंद नहीं होते, और नीतीश कुमार के लिए राजनीति में हमेशा दरवाजे खुले हैं क्योंकि वे समाजवादी पृष्ठभूमि के नेता हैं और समाजवाद को समझते हैं।
अखिलेश सिंह ने राजनीतिक हलचल को लेकर कहा कि बिहार में 14 जनवरी के बाद कुछ बड़ा बदलाव हो सकता है, और उनका यह बयान बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के वादे के बावजूद, अब तक किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं हुई है और उनकी लागत तीन से चार गुना बढ़ चुकी है।बीपीएससी परीक्षा में लीक हो रहे सवालों को लेकर भी उन्होंने अपनी चिंता जताई और कहा कि युवा और किसान परेशान हैं।