उपेंद्र कुशवाहा से अमित शाह की मुलाक़ात से बढ़ी सियासी हलचल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी ने बिहार में सात दलों के महागठबंधन से लड़ने के लिए एक नया गठजोड़ बनाना शुरू कर दिया है.बीजेपी चिराग पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी को साथ लेकर एक मजबूत जातीय समीकरण बना चाहती है.इसी क्रम में गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी के नेता अमित शाह से उपेन्द्र कुशवाहा की मुलाक़ात हुई .अपनी पार्टी का JDU में विलय करनेवाले उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी बना ली है.इस नयी पार्टी RLJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ बिहार बीजेपी सांसद अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद थे. उपेंद्र कुशवाहा के साथ उनके पार्टी के नेता माधव आनंद रहें.

नॉर्थ ब्लॉक में उपेन्द्र कुशवाहा की अमित शाह के साथ मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू से अलग होने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का बीजेपी के साथ गठबंधन हो सकता है.सीएम नीतीश कुमार कई बार उपेंद्र कुशवाहा को बीजेपी के साथ जाने का बयान दिया था. वह अब सही दिखने लगा हैं. हालांकि न तो बीजेपी और ना ही कुशवाहा की तरफ से ही अबतक गठबंधन को लेकर स्पष्ट तौर पर कोई बात नहीं कही गई है.

Share This Article