सिटी पोस्ट लाइव
पटना: नए डीजीपी विनय कुमार ने आज पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद डीजीपी ने जो संकेत दिए उससे अपराधियों में हड़कंप मचना तय माना जा रहा है। नए डीजीपी ने कहा है कि अपराधियों की संपत्ति को अनुसंधान के क्रम में भी अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि थानों को निर्देश दिया जाएगा कि वे अपराधियों के संपत्ति के बारे में पता करें और पता करने के बाद पुलिस मुख्यालय को बताएं। पुलिस मुख्यालय उनकी संपत्ति को दस दिनों के अंदर अटैच करेगी। विनय कुमार ने कहा कि शराबबंदी और मादक पदार्थ की तस्करी करके जिसने भी संपत्ति बनाई है उनकी संपत्ति जब्त होगी। डीजीपी ने कहा कि हमारा जोर अनुसंधान के साथ-साथ अपराधियों की संपत्ति जब्त करने पर होगा।
साफ़ है कि नए डीजीपी ने पूरा होमवर्क कर रखा है। ज़ाहिर है कि अगर अनुसंधान के क्रम में अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाने लगी, तो इससे अपराधियों का मनोबल पूरी तरह से गिरेगा।
नए डीजीपी ने अपराध रोकने में जनता से सहयोग मांगा है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस और जनता दोनों मिलकर काम करेगी, तो निश्चित तौर पर अपराधियों पर पुलिस पूरी तरह से हावी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जनता किसी भी क्रिमिनल को अरेस्ट कर सकती है लेकिन उसे फिर पुलिस को सौंप दे। जनता पुलिस के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम करे। उन्होंने कहा कि जनता पुलिस का सहयोग नहीं करेगी, तो पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी।
डीजीपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर लगातार नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल में सुधार लाने की कोशिश होगी। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। खासकर अपराधी गैंगों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। कानून व्यवस्था से संबंधित जो भी मामले हैं उनमें अभियान चलाकर गिरफ्तारी होगी। माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
लगातार हो रहे पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा कि इस पर काफी सख़्ती से कार्रवाई की जाएगी। साइबर अपराध पर उन्होंने कहा कि देश में पहला राज्य बिहार है जहां सबसे ज्यादा साइबर क्राइम के पैसे होल्ड कराया गया है। एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि एनकाउंटर एक संयोग है। पुलिस पर अगर गोली चलेगी तो पुलिस भी इधर से कार्रवाई करती है।
सज़ा दिलाने के मामले पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर रेट कम है, लेकिन अब आने वाले दिनों में इस पर पुलिस मुख्यालय काम करेगा। अनुसंधान जल्द से जल्द हो इसको लेकर दिशा-निर्देश भी जारी होगा। आने वाले दिनों में नई विधिशाला का उद्घाटन होगा। इससे अनुसंधान में काफी सहायता मिलेगी।