मार्च मामला: प्रशांत किशोर के आवास पहुँची पुलिस, क्या गिरफ़्तार होंगे पीके?

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के घर पुलिस पहुँच गई है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी हो सकती है। मामला बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन से जुड़ा है। कल प्रशांत किशोर ने एलान किया था कि वे आज यानी शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ मिलकर बीपीएससी के दफ्तर तक मार्च करेंगे। प्रशांत किशोर ने यह चेतावनी भी दी थी कि अगर लाठी चली, तो नीतीश कुमार की सरकार हिला देंगे।

इसके बाद आज पुलिस और प्रशासन की टीम प्रशांत किशोर के आवास शेखपुरा हाउस पहुंच गई है। कहा जा रहा है कि मार्च को लेकर प्रशांत किशोर से बातचीत चल रही है।

बता दें कि पिछले नौ दिनों से गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरने पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कल प्रशांत किशोर धरना स्थल पर पहुँचे थे। प्रशांत किशोर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस अभ्यर्थी ने लड़ाई लड़ते-लड़ते अपनी जान दे दी, उसे सरकार को 10 लाख का मुआवजा तुरंत देना चाहिए, क्योंकि वह गरीब घर का बच्चा था।

प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों से अपील की कि सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम दीजिए, अगर सरकार 3 दिनों में अभ्यर्थियों की बात नहीं सुनती है, तो छात्रों के आंदोलन में प्रशांत किशोर सबसे आगे चलेगा। हालांकि, इसके बाद अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर से अनुरोध किया कि तीन दिन नहीं, बल्कि शुक्रवार को ही मार्च करना चाहिए। प्रशांत किशोर ने इसे मान लिया और एलान किया कि आप लोगों के साथ हम शुक्रवार को ही चलने को तैयार हैं। कोई लाठी नहीं मारेगा, अगर लाठी मारेगा, तो हम सरकार गिरा देंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार बिहार के राजा नहीं है। राजा बिहार की जनता है। हम मार्च में हिस्सा लेंगे और अगर लाठी चली, तो नीतीश कुमार की कुर्सी हिल जाएगी।

Share This Article