प्रशांत किशोर के कैंप पर पुलिस का छापा, गंगा किनारे पहुंची पुलिस, जनसुराजियों से तीखी बहस

मरीन ड्राइव पर तनाव, पीछे हटने को नहीं तैयार जन सुराजी
Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने अपना आमरण अनशन जारी रखा हुआ है। वे मेदांता अस्पताल से निकलकर अपने आवास शेखपुरा हाउस चले गए हैं, लेकिन उनकी योजना अब गंगा किनारे मरीन ड्राइव पर आमरण अनशन करने की है। इसके लिए गंगा किनारे मरीन ड्राइव पर टेंट सिटी बनाई जा रही है, लेकिन जैसे ही पुलिस को यह खबर मिली कि गंगा किनारे मरीन ड्राइव पर प्रशांत किशोर के अनशन के लिए टेंट सिटी बन रही है, पुलिस की टीम वहां पहुंंची और टेंट सिटी बनाने में जुटे लोगों को काम करने से रोक दिया।

इस दौरान जन सुराज के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। जन सुराज के कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनके पास हर तरह की अनुमति है। यह ज़मीन जिन किसानों की हैं, उनसे अनुमति ली गई है। यहां इससे पहले यज्ञ का आयोजन भी हो चुका है।

ऐसे में पुलिस कैसे हमारे कार्यक्रम की तैयारियों को आकर रोक सकती है। इस बारे में वहां मौजूद पुलिस अधिकारी से जब पूछा गया, तो पुलिस अधिकारी ने कुछ भी कहना से इनकार कर दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें ऊपर से आदेश हैं। इस बार में हमारे वरीय अधिकारी ही कुछ बता सकते हैं।

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के कार्यकर्ता इस बात पर अड़े हुए हैं कि आयोजन की तैयारी नहीं रुकेगी, लेकिन पुलिसकर्मी कह रहे हैं कि ऊपर से आदेश है, हम तैयारी चलने नहीं दे सकते। हमारे हाथ में कुछ भी नहीं है।

इस वजह से तीखी बहस के बाद वहां तनाव की स्थिति है। अब देखना यह है कि प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी के बड़े वकील और बड़े नेता पुलिस की इस कार्रवाई पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं।

Share This Article