सिटी पोस्ट लाइव
पटना। पटना के मारिन ड्राइव पर प्रशांत किशोर द्वारा अनशन पर बैठने के लिए एक बड़ा टेंट लगाया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इसे रोकते हुए सभी सामानों को जब्त कर लिया। पुलिस ने कई टीमों को तैनात किया और सामानों को ट्रकों में भरकर वहां से हटा दिया। यह कार्रवाई शुरू होते ही पुलिस ने टेंट को उखाड़ दिया और अन्य वस्तुओं को ट्रकों में रखवाना शुरू कर दिया, और सभी सामानों को अपनी निगरानी में जब्त कर लिया।
प्रशांत किशोर का अनशन स्थल पर बैठने का प्लान था, जिसके लिए यहां टेंट स्थापित किया जा रहा था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई ने इसे रुकवा दिया। अब पुलिस के अधिकारियों की निगरानी में सभी सामानों को वहां से हटा कर ट्रकों में रखवाया गया।
मरीन ड्राइव के पास सुबह जनसुराज द्वारा टेंट लगाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन पटना जिला प्रशासन ने इसे हटवा दिया।
किशोर ने जतायी नाराजगी
नीतीश कुमार की सरकार हमारे कामों से घबरा गई है। हम तो निजी जमीन पर व्यवस्था कर रहे थे, जहां बिहार के लोग और छात्र आकर ठहर सकते थे। यहां उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था होती। लेकिन सरकार ने डर के मारे इस टेंट को हटा दिया। सरकार जनसुराज की बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत है और इसीलिए ऐसी कार्रवाई कर रही है।
किशोर कुमार मुन्ना, नेता, जनसुराज