सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के आंदोलन के मामले में मशहूर शिक्षक गुरु रहमान को पटना पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया है। पटना पुलिस ने गुरु रहमान को नोटिस जारी करके बुलाया है और पूछा है कि आपके खिलाफ अगर इस परीक्षा से संबंधित कोई संबंधित हैं, तो उन्हें हमारे साथ साझा करें। सबूतों को लेकर अगर आप पुलिस के पास नहीं आते हैं, तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस ने कहा है कि आपके खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस कार्रवाई करेगी।
बता दें कि गर्दनीबाग में चल रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को लगातार शिक्षाविद् गुरु रहमान और खान सर का समर्थन मिल रहा है। गुरु रहमान और खान सर लगातार गर्दनीबाग आंदोलन स्थल पर जाते रहे हैं और अभ्यर्थियों के पक्ष में अपना समर्थन व्यक्त करते रहे हैं।
उधर अब पुलिस पूरे मामले में एक्शन में दिख रही है। पुलिस की टीम गर्दनीबाग आंदोलन स्थल पर पहुंची थी और पुलिस के अधिकारियों ने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से बातचीत की थी और उनकी मांगों को समझने की कोशिश की थी। देखना यह है कि पुलिस की सख्ती अब इस पूरे मामले को किस तरफ़ ले जाती है।