सिटी पोस्ट लाइव
भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। इस खास मौके पर राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अहम निर्णय लिया है। खासतौर पर समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी और ग्रामीण विकास मंत्री सरवन कुमार को प्रधानमंत्री के दौरे की जिम्मेदारी दी गई है। इन मंत्रियों को सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा गया है कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान राज्य सरकार की तरफ से कोई कमी न रहे।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी नीतीश कैबिनेट के करीब 10 मंत्रियों को प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी के लिए नियुक्त किया है, जो विभिन्न जिलों और प्रमंडलों में कार्यक्रमों का समन्वय करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा खासतौर पर किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम के लिए है, जहां वे बड़ी घोषणाएं करेंगे। चुनावी वर्ष के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है, और इस दौरे को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है।
बता दें कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के द्वारा देशभर के किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भागलपुर से जारी की जाएगी, और इसके बाद भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे। यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मान निधि की राशि को बिहार की धरती से किसानों तक पहुंचाएंगे।