नफरत में अंधे हो गये हैं पीएम मोदी: अशोक चौधरी.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार  के मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों में देश का नाम इंडिया की जगह पर भारत पढ़ाने के फैसले पर सवाल उठाया.उन्होंने अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा की स्थापना के दिन प्रधानमंत्री से अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लिए नौकरी की घोषण करने की मांग की.भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा को पुनर्स्थापित किया जाएगा. परंतु इससे कुछ नहीं होगा. इस दिन वह (पीएम) अनुसूचित जाति-जनजाति की नौकरियों के बैकलाग को खत्म करने की घोषणा करें.

 

अशोक चौधरी ने गुरुवार को ही अपने एक्स हैंडल पर एनसीईआरटी की किताबों में देश का नाम भारत पढ़ाने को लेकर एक पोस्ट की. इसमें उन्होंने लिखा कि इसे डर नहीं तो और क्या कहा जाए?आप नफरत में इतने अंधे हो गए हैं कि आपको समझ नहीं आ रहा कि भारत ही इंडिया है और इंडिया ही भारत, ये हमारे बच्चों को किसी किताब से पढ़ाने की जरूरत नहीं है, वो जानते हैं और आप से ज्यादा समझते भी हैं!

Share This Article