सिटी पोस्ट लाइव
पटना: मशहूर वकील वाईवी गिरि ने आज पटना हाईकोर्ट में बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को फिर से कराने के लिए याचिका दायर की है। याचिका बीपीएससी अभ्यर्थी पप्पू कुमार की ओर से दायर की गई है। याचिका दायर करने के बाद आज सिटी पोस्ट लाइव से खास बातचीत में वाईवी गिरि ने कहा कि उनके पास पूरे सबूत हैं और उनका अनुभव यह कहता है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय मिलकर रहेगा। हाईकोर्ट सुनवाई के बाद जांच का आदेश दे सकता है। मेरा अनुभव यह कहता है कि रीएग्ज़ाम होकर रहेगा।
वाईवी गिरि ने कहा कि वे इस बात के पुख्ता सबूत हाईकोर्ट में पेश करेंगे कि कैसे परीक्षा के दौरान माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर प्रश्नपत्र सर्कुलेट होने लगा। कैसे परीक्षार्थियों के सामने प्रश्नपत्र नहीं खोले गए। वाईवी गिरि ने यह भी कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि बिहार लोक सेवा आयोग के कुछ अधिकारियों की इसमें संलिप्तता है। अब जब आयोग के अधिकारियों की ही मिलीभगत की खबर आ रही है, तो आयोग फिर कैसे जांच करेगा। बिहार लोक सेवा आयोग पर ही तो आरोप लग रहे हैं।
वाईवी गिरि ने कहा कि सरकार की एजेंसियों के पास भी इस बात की जानकारी है कि 70वीं पीटी परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक सही जानकारी नहीं पहुंचने दी जा रही है, वरना सरकार रीएग्ज़ाम का फ़ैसला अब तक ले लेती। परीक्षा में साफ़ गड़बड़ी हुई है, ऐसे में रीएग्ज़ाम कराने में क्या दिक्कत हो सकती है।
बता दें कि वाईवी गिरि जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के भी वकील हैं। वे प्रशांत किशोर पर किए जा रहे मुकदमों और उन्हें लेकर चल रहे पूरे विवाद पर भी खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को पुलिस डराने-धमकाने की कोशिश न करे, पुलिस उन पर मुकदमे लाद रही है, पर उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा। वे बिहार के लिए और बिहार के युवाओं के लिए लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जन सुराज के नेताओं के इस आरोप पर कि पुलिस ने जो सामान गांधी मैदान से प्रशांत किशोर को गिरफ्तार करने के बाद जब्त किया है, उसकी जब्ती सूची नहीं दी है। डर है कि कहीं पुलिस यह न दिखा दे कि वहां से गांजा या कोई हथियार मिला है। वाईवी गिरि ने कहा कि कोई परवाह नहीं है। पुलिस गांजा दिखा दे या कुछ और। अदालत में मैं और सड़क पर छात्र प्रशांत किशोर के साथ खड़े हैं। उनका कुछ नहीं बिगड़ने वाला।