सिटी पोस्ट लाइव
नालंदा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नालंदा दौरे और कार्यकर्ता संवाद पर जदयू ने जोरदार हमला बोला है। पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि वे हमेशा बंद कमरे में बैठकें करते हैं, जहां यह तय किया जाता है कि किसके पास कितना ब्रेसलेट है, किसकी कितनी संपत्ति है और कौन इनकम टैक्स के दायरे में आता है।
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के राजगीर में रुकने पर भी तंज कसते हुए कहा,”वे उसी गेस्ट हाउस में ठहरेंगे, जिसे उनके चाचा नीतीश कुमार ने बनवाया है। फिर भी कहते हैं कि बिहार में विकास नहीं हुआ। बिहार को अपराध का गढ़ बताने वाले तेजस्वी को हम लोग पिंजरे में डाल दिए हैं, अब शेर की तरह दहाड़ने की बात छोड़ दीजिए।”
तेजस्वी के महिला सम्मान योजना को लेकर भी जदयू प्रवक्ता ने कटाक्ष किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब माफियाओं से करोड़ों रुपये लेकर महिलाओं के नाम पर झूठी योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा,”शराब माफियाओं से पैसा लेकर महिलाओं के सम्मान की बात करना कितना हास्यास्पद है। तेजस्वी यादव को अब झारखंड प्रवास कर जाना चाहिए, क्योंकि बिहार की जनता उन्हें पूरी तरह नकार चुकी है।”
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि,”झूठ बोलना बंद करें तेजस्वी, अगर खेलना ही है तो विराट कोहली की तरह बैट-बॉल खेलिए, शायद दाग धुल जाएं।” उन्होंने आगे कहा कि, राजगीर में 34 करोड़ देवी-देवता आते हैं, तेजस्वी किसी से आशीर्वाद ले लें तो शायद माफी मिल जाए। जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा, ना राधा को 9 मन तेल मिलेगा, ना राधा नाचेगी बिहार की राजनीति में तेजस्वी का कोई भविष्य नहीं।