साउथ कोरिया में विमान ब्लास्ट, 120 की मौत

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

सोशल मीडिया पर साउथ कोरिया में हुए विमान हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। रविवार को बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की फ्लाइट मुआन एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार, इस विमान में 181 लोग सवार थे, जिनमें 175 यात्री और 6 क्रू सदस्य शामिल थे। अब तक 120 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 2 लोगों को जीवित बचा लिया गया है। बाकी 59 यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हादसा भारतीय समयानुसार सुबह 5:37 बजे यानी स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9:07 बजे हुआ। विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, लेकिन लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान के पहिए पूरी तरह से नहीं खुल पाए। इस वजह से इमरजेंसी बैली लैंडिंग की, इस दौरान विमान की बॉडी रनवे से टकराई और फिसलते हुए एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकरा गई। टकराने के बाद विमान में जोरदार धमाका हुआ और वह आग का गोला बन गया।

बता दें जेजू एयरलाइंस की फ्लाइट 2216 बैंकॉक से आ रही थी। एयरपोर्ट के फेंस से टकराने के बाद विमान में आग लग गई। टकराव के साथ ही तेज धमाका हुआ और विमान की पूरी बॉडी आग से घिर गई। बचाव टीम को आग पर काबू पाने में कठिनाई आई, क्योंकि विमान का फ्यूल तेजी से जल रहा था। अंततः 43 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक विमान पूरी तरह जल चुका था और 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

जेजू एयरलाइंस का विमान, जो बोइंग 737-800 था। विमाम एयरपोर्ट पर दो बार लैंडिंग की कोशिश की थी। पहली बार लैंडिंग गियर न खुलने के कारण विमान लैंड नहीं हो पाया था, जिसके बाद उसने एयरपोर्ट का एक चक्कर लगाया। दूसरी बार पायलट ने बिना लैंडिंग गियर के विमान को उतारने की कोशिश की, और इस दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि विमान के विंग से पक्षी टकराने के कारण लैंडिंग गियर में खराबी आई थी।

साउथ कोरिया के मुआन एयरपोर्ट के दमकल अधिकारियों ने बताया कि विमान में लगी आग को बुझाने में 43 मिनट लगे, और अब क्रैश साइट पर राहत कार्य जारी है। यात्रियों में 173 साउथ कोरियाई नागरिक और 2 थाईलैंड के नागरिक थे। बचाए गए दो लोग क्रू मेंबर थे। इस हादसे के बाद जेजू एयरलाइन के CEO और कर्मचारियों ने घटना पर दुख व्यक्त किया और यात्रियों से माफी मांगी।

Share This Article