PKL-11 : जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह

Rahul K
By Rahul K
  • 10 अंकों की कमी के बावजूद जयपुर पिंक पैंथर्स की जबरदस्त वापसी

सिटी पोस्ट लाइव

पुणे। जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहले हाफ में 10 अंकों से पिछड़ने के बावजूद शानदार खेल दिखाते हुए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 123वें मैच में बंगाल वॉरियर्स को 31-28 से हराया। इस जीत के साथ जयपुर ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया और मौजूदा चैंपियन पुनेरी पल्टन को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यह रोमांचक मुकाबला बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में खेला गया। पहले हाफ में जयपुर की टीम 9-19 से पीछे थी, लेकिन अर्जुन (9 अंक) और डिफेंडर रेजा मीरबघेरी (5 अंक) के शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने दूसरे हाफ में फासला कम किया। इसके बाद आलआउट लेकर बढ़त बनाई और बंगाल को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

पहले हाफ की शुरुआत में बंगाल का दबदबा

मनिंदर और फज़ल के बिना खेल रही बंगाल वॉरियर्स ने शुरुआत से ही जयपुर पर दबाव बना दिया। छठे मिनट तक बंगाल 5-2 से आगे थी। जयपुर को आलआउट करने के करीब पहुंच चुकी बंगाल को अभिजीत ने रोक दिया। 10 मिनट के खेल के बाद बंगाल 8-6 से आगे थी, और इसी बीच नितेश के 400 टैकल पॉइंट पूरे हुए। हाफटाइम तक बंगाल ने अपनी पकड़ बनाए रखी और स्कोर को 19-9 कर दिया। इस दौरान अर्जुन 10 मिनट तक बाहर रहे, और जयपुर के डिफेंडर्स कुछ खास नहीं कर सके।

दूसरे हाफ में जयपुर की जबरदस्त वापसी

ब्रेक के बाद अभिजीत ने डू और डाई रेड पर अंक लेकर जयपुर को सुपर टैकल स्थिति से बाहर निकाला, लेकिन इसके बाद टीम आलआउट हो गई, जिससे स्कोर 14-7 हो गया। हालांकि, अर्जुन और रेजा ने जोरदार खेल दिखाते हुए स्कोर को धीरे-धीरे कम किया। रेजा ने सुंदर को टैकल कर स्कोर 20-22 कर दिया, और अर्जुन ने लगातार रेड में तीन अंक लेकर बंगाल को आलआउट की स्थिति में पहुंचा दिया। आलआउट के बाद जयपुर ने 25-24 से बढ़त बना ली।

आखिरी मिनट का रोमांच

मैच के अंतिम मिनटों में दोनों टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया। रेजा ने राठी का टैकल कर जयपुर की जीत पक्की कर दी और हाई-5 पूरा किया। बंगाल के प्रणय (8 अंक) और अर्जुन राठी (7 अंक) के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम को सीजन की 13वीं हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पांचवीं टीम बन गई।

जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम बंगाल वॉरियर्स

टीमपहला हाफदूसरा हाफकुल स्कोर
जयपुर पिंक पैंथर्स92231
बंगाल वॉरियर्स19928

प्रमुख प्रदर्शनकर्ता

खिलाड़ीटीमअंक
अर्जुनजयपुर पिंक पैंथर्स9
रेजा मीरबघेरीजयपुर पिंक पैंथर्स5
प्रणयबंगाल वॉरियर्स8
अर्जुन राठीबंगाल वॉरियर्स7

Share This Article