PK ने बीच में छोड़ दिया साथ, BPSC कैंडिडेट्स को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर रविवार देर शाम पुलिस ने अभ्यर्थियों को  भगाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद भी अभ्यर्थी नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में  कई छात्र घायल हुए हैं. आंदोलन को लीड कर रहे रहमांशु सर समेत एक दर्जन अभ्यर्थियों को पुलिस ने डिटेन किया है.इसके साथ ही प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद और 700 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें जनसुराज के अध्यक्ष मनोज भारती, कोचिंग संचालक रहमांशु मिश्रा, सुजीत कुमार, सुभाष कुमार ठाकुर, शुभम स्नेहिल, आरके मिश्रा, प्रशांत किशोर के दो बाउंसर आदि शामिल हैं.

जबतक प्रशांत किशोर छात्रों के साथ डेट रहे पुलिस ने बल प्रयोग नहीं किया.लेकिन जैसे ही उन्होंने अभ्यर्थियों का साथ छोड़ा ,पुलिस एक्शन में आ गई.पुलिस ने वाटर कैनन और लाठीचार्ज कर दिया.प्रशांत किशोर ने बीच में अभ्यर्थियों का साथ क्यों छोड़ा इसको लेकr सवाल उठ रहे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा-“जिस तरह से इस सर्दी में सीएम नीतीश के कहने पर छात्रों पर लाठियां बरसाई गईं ,कलेजा दहल गया. हम भी चाहते तो एक कॉल पर 5 लाख लोगो को इक्ठ्ठा कर लेते लेकिन शांति से चल रहा प्रदर्शन ज्यादा बेहतर था. BJP की B TEAM ने आंदोलन खत्म करने की आज साजिश की,और फिर भाग निकले.’

अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में सुबह से ही जुटे थे. छात्र शाम पांच बजे सीएम आवास तक पैदल मार्च के लिए निकले. हालांकि, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उनको रोक दिया. प्रशांत किशोर को भी जेपी गोलंबर के पास ही रोक दिया गया.देर शाम मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बातचीत करने के लिए BPSC अभ्यर्थियों को ऑफर दिया. प्रशांत किशोर ने भी बताया कि छात्रों का डेलिगेशन मुख्य सचिव से बात करेगा. अगर छात्र संतुष्ट नहीं हुए तो कल फिर आंदोलन को लेकर रणनीति बनेगी. इसके बाद पीके वहां से निकल गए, लेकिन अभ्यर्थी जेपी गोलंबर के पास डटे रहे. अभ्यर्थियों को पुलिस ने हटाने की कोशिश की. अंतिम वॉर्निंग देकर कुछ छात्रों को डिटेन भी किया गया. इसके बाद अंतिम प्रयास करते हुए पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया.


Share This Article