PK को अपने खिलाफ एक्शन लेने के लिए मोनाजिर हसन ने कर दिया मजबूर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जानेमाने अल्पसंख्यक समाज के नेता मोनाजिर हसन ने जन-सुराज से पीछा छुडाने का मन बना लिया है.सिटी पोस्ट लाइव के संपादक श्रीकांत प्रत्यूष से ख़ास बातचीत में जिस तरह के गंभीर आरोप मोनाजिर हसन ने प्रशांत किशोर पर लगाए हैं, उसे पचाना किसी जन-सुराजी के लिए मुश्किल है.मोनाजिर हसन ने तीन दिन पहले पार्टी के कोर कमिटी से इस्तीफा दे दिया था.उन्होंने प्रशांत किशोर पर गैर-राजनीतिक होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि किसी पार्टी की कोर कमिटी में 151 लोग नहीं होते.

मोनाजिर हसन को उम्मीद थी कि उन्हें प्रशांत किशोर मनायेगें.जन-सुराज के लोगों ने उन्हें मनाने की भी कोशिश की लेकिन उन्हें अभीतक इंतज़ार प्रशांत किशोर का था.जब प्रशांत किशोर ने उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया तो आज उन्होंने जन-सुराज के ऊपर बम फोड़ दिया.मोनाजिर हसन ने कहा कि जन-सुराज में आतंरिक लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है.प्रशांत किशोर अपने हिसाब से पार्टी चला रहे हैं.कहने के लिए मनोज भारती को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है ,सारे फैसले वो खुद  लेते हैं.

मोनाजिर यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रशांत किशोर को बीजेपी का एजेंट तक करार दे दिया.उन्होंने कहा कि उप-चुनाव में जो हश्र हुआ वहीँ आगामी विधान सभा चुनाव में होना है.प्रशांत किशोर आरजेडी-जेडीयू को हराने  का काम जरुर करेगें लेकिन खुद जीत नहीं पायेगें.चुनाव में क्लीन बोल्ड हो जायेगें.उन्होंने नाराज नेता देवेन्द्र प्रसाद यादव को प्रचार कमिटी का प्रमुख बनाए जाने पर कहा कि इतने बड़े नेता को प्रचार कमिटी का अध्यक्ष बनाना एक बड़ा मजाक है. मोनाजिर ने कहा कि उप-चुनाव में मिली करारी हार से जन-सुराज के तमाम नेता-कार्यकर्त्ता हताश है.प्रशांत किशोर से बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है.  

Share This Article