PKL-11 : सुपर टैकल्स की मदद से पाइरेट्स ने प्लेऑफ में बनाई जगह, टाइटंस को 41-37 से हराया

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

पुणे। तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने बुधवार को बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 120वें मैच में तेलुगु टाइटंस को 41-37 के अंतर से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ यूपी योद्धाज भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गए।

हालांकि तेलुगु टाइटंस ने मैच में जोरदार संघर्ष किया, लेकिन पटना ने सुपर टैकल्स की मदद से 8 अंक हासिल कर खेल का रुख बदल दिया। पटना के लिए देवांक ने 14 अंक जुटाए, जबकि डिफेंस में दीपक और अंकित ने 6-6 अंक अर्जित किए।

मैच की शुरुआत में देवांक ने शानदार रेड करते हुए अंकित और कृष्ण को बाहर किया, जिससे पटना को मजबूत शुरुआत मिली। पवन ने चार रेड में समान अंक बनाकर स्कोर बराबर किया। फिर देवांक ने बोनस अंक के बाद पटना को 6-4 से आगे कर दिया।

पटना ने सुपर टैकल सिचुएशन में पवन को सुपर टैकल कर दिया और सुधाकर की मदद से आलआउट से बचने में सफल रहे। विजय ने मल्टीप्वाइंटर के साथ पटना को फिर से आलआउट की ओर धकेल दिया। हाफटाइम तक टाइटंस ने 13-11 की बढ़त बनाई।

हाफटाइम के बाद संभले पटना पाइरेट्स

हाफटाइम के बाद पटना ने लगातार दो अंक लेकर टाइटंस के लिए सुपर टैकल स्थिति बना दी। फिर देवांक ने मल्टीप्वाइंटर के साथ उन्हें आलआउट की ओर धकेला और 26-20 की बढ़त बनाई। देवांक ने सुपर-10 पूरा किया।

इसके बाद टाइटंस ने पांच अंक लगातार हासिल कर मैच में वापसी की, लेकिन पटना ने फिर से स्थिति संभाली। 30 मिनट के बाद स्कोर 32-29 पटना के पक्ष में था।

ब्रेक के बाद अजीत ने डू ओर डाई रेड पर सुधाकर को लपकते हुए फासला 2 अंक का किया, जबकि अंकित ने विजय को सुपर टैकल कर पटना को 4 अंकों की बढ़त दिलाई। अंकित ने हाई-5 भी पूरा किया।

पटना ने आखिरी क्षणों में दीपक और अंकित की मदद से 40-31 की बढ़त बनाई और टाइटंस को सुपर टैकल स्थिति में ला दिया। हालांकि, टाइटंस ने एक सुपर टैकल लिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इस मैच में पटना के डिफेंस ने 18 अंक हासिल किए, जबकि टाइटंस के रेड ने 21 अंक बनाए, लेकिन चार सुपर टैकल्स ने उनका खेल बिगाड़ दिया।

पटना पाइरेट्स बनाम तेलुगु टाइटंस

टीमरेड अंकडिफेंस अंकसुपर टैकल्सटोटल अंक
पटना पाइरेट्स2318441
तेलुगु टाइटंस219137

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

  • पटना पाइरेट्स: देवांक (14 अंक), दीपक (6 अंक), अंकित (6 अंक)
  • तेलुगु टाइटंस: पवन (9 अंक), विजय (9 अंक)
Share This Article