बाहुबली विधायक रीत लाल यादव के भाई पिंकू यादव पर लगेगा क्राइम कंट्रोल एक्ट

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली विधायक रीत लाल यादव के भाई पिंकू यादव पर अब पटना पुलिस क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने जा रही है। यह कार्रवाई एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी पर गोली चलाने के मामले में उनकी संलिप्तता के बाद की जा रही है।

पिंकू यादव तीन दिन पहले इस मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका था, और अब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इस पूछताछ के दौरान, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शूटर से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस को पिंकू यादव के घर से अवैध हथियारों के साथ लाखों रुपए और कुछ ज़मीन के कागजात मिले हैं, जिनके बारे में भी पुलिस पूछताछ करेगी।

यह कार्रवाई राज्य में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर की जा रही है, जिससे यह संदेश जा रहा है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी बड़े राजनीतिक परिवार से क्यों न जुड़ा हो।

बता दें राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने कोर्ट में जाकर आत्मसमर्पण किया था। यह कदम उस समय उठाया गया जब उनके ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की और कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की। पिंकू यादव पर पटना एम्स के सिक्योरिटी इंचार्ज की गाड़ी पर गोली चलाने का आरोप है, जिसके बाद वह फरार चल रहे थे। बुधवार रात को पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी, और अब उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई होनी थी।

Share This Article