पिकलबॉल कोचिंग कैंप का हुआ सफल आयोजन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद/रांची।
झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बी.सुधीर ने जानकारी दी की रांची जिमखाना क्लब में 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित पिकलबॉल कोचिंग कैंप में धनबाद से आए झारखंड पिकलबाल एसोसिएशन के कोच गौरव कुमार और दीपक कुमार ने क्लब के सदस्यों को इस खेल की बारीकियां सिखाईं। इस तीन दिवसीय सेशन में पिकलबॉल को पहली बार अनुभव करने वाले खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया।क्लब के सदस्य आनंद खेमका, दीपक अग्रवाल, पायल अग्रवाल, विनीत साबू, सुभाष अग्रवाल, प्रीति केडिया और रचित केडिया समेत दर्जनों खिलाड़ियों ने इस खेल को बड़े ही जोश और उत्साह के साथ खेला।

सभी ने पिकलबॉल को एक नया और रोमांचक अनुभव बताया।झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रभात कुमार का आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने इस खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करने की दिशा में अहम भूमिका निभाई।जनवरी में 3 से 5 तारीख तक भुवनेश्वर, उड़ीसा में नेशनल रैंकिंग पिकलबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन से झारखंड के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

Share This Article