सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज। चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर ने मुख्यमंत्री के पहल पर बुधवार को पोखरिया स्थित नगर के टाउन हॉल में आयोजित पुलिस की जन शिकायत समाधान कायर्क्रम में उपस्थित क्रान्ति कुमार गड़िदेशी पुलिस महानिरीक्षक दुमका को आवेदन देकर कृष्ण कुमार किस्कू जिला खनन पदाधिकारी साहिबगंज द्वारा जिरवाबाड़ी थाना में दर्ज कराएं गए कांड संख्या-104/24 का निष्पक्ष जाँच करवा कर दोष मुक्त करने व बीते मंगलवार को खनन पदाधिकारी किस्कू द्वारा खनन कार्यालय में जान से मार-मरवा देने की दी गई धमकी पर प्राथमिकी दर्ज करवाने का लिखित आवेदन दिया।
समाधान केंद्र में अरशद के शिकायत को पंजीकृत करते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को जाँच कर कार्रवाई करने को कहा। अरशद ने लिखित आवेदन में आरोप लगाया कि मंगलवार को उनके साथ खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने बहुत ही बुरा बर्ताव किया जब उनके द्वारा ये कहने पर की वे इसकी शिकायत सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व इनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व पुलिस-प्रशासन से करेंगे तो वे बोले की मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मुख्यमंत्री मेरे स्वजातीय है व मैं सबको अपने अवैध कमाई के बल पर मैनेज कर रखा है। आइंदा कार्यालय के आसपास भी दिखाई दिए तो बहुत बुरा अंजाम होगा। अरशद ने खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू पर कभी भी अपनी हत्या कर-करवा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से सपरिवार सुरक्षा का गुहार लगाते हुए किस्कू के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी व विभागीय कार्रवाई की मांग की है।