30 नवंबर तक हर हाल में हो लंबित परीक्षाएं.
विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक के बाद KK Pathak का फरमान, कैलेंडर का करें पालन.
सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय और जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपतियों और अधिकारियों से साथ समीक्षा की. कुलपतियों और अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा में पाया गया कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय में परीक्षा लंबित हैं.बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक ने विश्वविद्यालयों को 30 नवंबर तक हर हाल में सभी तरह की लंबित परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट प्रकाशित करने का आदेश कुलपतियों को दिया है.
परीक्षाओं के लंबित होने पर अपर मुख्य सचिव पाठक ने नाराजगी जताई और 30 नवंबर तक परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट जारी करने को कहा.विश्वविद्यालयों को दी गई राशि का उपयोग कर उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर देने के लिए कहा गया. खर्च का समय पर नहीं देने पर भी नाराजगी जताई गई.नामांकन, कक्षा और परीक्षा सभी कैलेंडर के हिसाब से अपडेट रखने का निर्देश दिया. विश्वविद्यालयों के अंतर्गत सभी कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को रेगुलर निरीक्षण के लिए कहा गया, ताकि पढ़ाई और अन्य व्यवस्था दुरूस्त रहे.
Comments are closed.