सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पटना में इस सर्दी पहली बार घने कोहरे ने शहर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। कोहरे के चलते वाहन चालकों को दिन में लाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है। शहर का तापमान लगातार गिरावट पर है, और लोगों का कहना है कि आज इस मौसम की सबसे कड़ाके की ठंड है। मौसम विभाग ने पटना समेत एक दर्जन जिलों के लिए घने कोहरे और ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन का तापमान 10 डिग्री से नीचे जा सकता है, और रात में भी ठंड और बढ़ेगी। सुबह के समय बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। पटना शहरवासियों ने बताया कि इतनी घनी धुंध और ठंड लंबे समय बाद देखी गई है। एक स्थानीय दुकानदार ने कहा, “सुबह से दुकान खोलने में भी परेशानी हो रही है। कोहरे की वजह से ग्राहक भी देर से आ रहे हैं।”
वहीं, एक बुजुर्ग महिला ने कहा, “ठंड के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है। हम पूरे दिन हीटर के सहारे रहते हैं।” हालांकि, पटना की सड़कों पर ठंड और कोहरे के बीच जिंदगी मानो थम-सी गई है। घने कोहरे की चादर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। घरों में रजाई और अलाव ही सर्दी से राहत का जरिया बने हुए हैं। मौसम का यह मिजाज न केवल असुविधाजनक है, बल्कि लोगों के दिलों में ठंड के प्रति एक अलग डर भी पैदा कर रहा है।