सिटी पोस्ट लाइव : अब पटना से कोलकत्ता जाना बहुत आसान हो जाएगा.पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 24 सितंबर से हो रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्जीक्यूटिव क्लास में सफर करने पर 23 सौ रुपये और चेयरकार में सफर करने पर 12 सौ रुपये लगेंगे. पटना और हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन सप्ताह में छह दिन किया जाएगा.यह ट्रेन बुधवार को परिचालन में नहीं होगा. यह ट्रेन 532 किलोमीटर की दूरी सिर्फ छह घंटे और 30 मिनट में तय करेगी. इस गाड़ी में कुल आठ कोच होंगे, जिसमें 530 सीट होंगी.
वंदे भारत ट्रेन विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगी. 24 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. उस दिन देशभर में कुल नौ वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ होगा. बिहार के लिए यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है.उन्होंने कहा कि पटना से हावड़ा जाने वाली अन्य ट्रेनों से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन डेढ़ घंटे पहले पहुंचेगी. इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का एक कोच है और वातानुकूलित चेयर कार के कुल सात कोच हैं. एग्जीक्यूटिव कार में कुल 52 सीट एवं वातानुकूलित चेयर कार में 478 सीट होंगी.
Comments are closed.