सिटी पोस्ट लाइव
पटना: गांधी मैदान में चल रहे प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि खबर मिली है कि प्रशांत किशोर की सेहत खराब हो रही है। अभी हमलोग बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द की गई बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को फिर से 22 केंद्रों पर कराने में जुटे हैं। इसके बाद हमलोग गांधी मैदान में चल रहे प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर कार्रवाई करेंगे।
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह से जब यह पूछा गया कि गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को लेकर जिला प्रशासन ने एफ़आईआर किया है। नोटिस भी जारी किया है, लेकिन कार्रवाई करने से बच रही है, तो डीएम ने कहा कि परीक्षा के बाद हमलोग उचित कार्रवाई करेंगे।
उनसे जब पूछा गया कि प्रशांत किशोर ने कहा है कि गांधी मैदान एक सार्वजनिक स्थल है, यहाँ बैठने के लिए अनुमति की ज़रूरत नहीं है, तो डीएम ने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि यहां धरना प्रदर्शन किसी भी हालत में नहीं किया जा सकता और खासकर पटना उच्च न्यायालय का निर्देश है कि धरना अगर करना है, तो इसके लिए निर्धारित स्थल पर ही करना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा संपन्न कराए जाने के बाद पूरे मामले पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर धरना और आमरण मिशन किया जा रहा है, वहां किसी को भी यह करने की अनुमति नहीं है।