सिटी पोस्ट लाइव :एलजेपी (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं.वैसे तो सभी दल लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं.लेकिन सबसे ज्यादा सक्रीय चिराग पासवान हैं.चिराग पासवान लगातार बिहार और झारखण्ड का दौरा कर रहे हैं.पिछले विधान सभा चुनाव में उन्होंने JDU को तो नुकशान पहुंचा दिया लेकिन खुद कुछ हासिल नहीं कर पाए.इसबार लोक सभा के चुनाव में वो पुरे दमखम के साथ लगे हैं.ज्यादा उम्मीद उनके NDA के साथ जाने की है.लेकिन अभीतक उन्होंने अपना पता नहीं खोला है.चाचा पशुपति परस से ज्यादा सीटें मिलेगीं तभी वो BJP के साथ जायेगें ये तय है.
सबसे ख़ास बात ये है कि चिराग पासवान अपने चाचा के साथ पार्टी के सभी पांच सांसदों के चले जाने के वावजूद कमजोर नहीं दिखाई दे रहे.उनकी हर सभा में भीड़ जुट रही है.उनकी सभा में पहुंचे युवाओं का जोश देखते ही बनता है.उनकी एक झलक पाने और उनसे हाथ मिलाने के लिए युवा बेताब नजर आते हैं.जाहिर है चाचा ने उनके पिता की पार्टी तो हथिया ली है लेकिन एलजेपी के कोर वोटर अभी भी चिराग के साथ नजर आ रहे हैं.सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान को खगड़िया, जमुई और वैशाली सीट देने को बीजेपी तैयार है लेकिन वो नवादा सीट की मांग पर भी अड़े हैं.उनकी मांग हाजिप्र सीट भी है.किसी भी सूरत में वो 4 से कम सीट पर समझौता के लिए तैयार नहीं हैं.
पशुपति परस के साथ गये संसद परेशां हैं क्योंकि उन्हें बेटिकट हो जाने का डर सता रहा है.सूरजभान सिंह चाचा भतीजा के साथ हो जाने की हिमायत कर रहे हैं तो वैशाली से संसद वीणा देबी और खगड़िया के संसद महबूब अली केशर चिराग पासवान को भरोसे में लेने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.वैशाली संसद के पति JDU के विधान पार्षद दिनेश सिंह चिराग पासवान से मिल चुके हैं.महबूब अली केशर भी पटना में चिराग को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पशुपति परस सांसद चिराग के आगे पीछे करने लगे हैं.