सिटी पोस्ट लाइव
नई दिल्ली/पटना। दिल्ली स्थित वायरस डांस एकेडमी, बिहार के दूसरे ब्रांच क्रिएटिव डांस हाउस में क्लास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई बच्चों ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान केडी पॉप, गणेश पॉप और रूप पॉप बतौर जज मौजूद रहे। प्रतियोगिता से पहले क्रिएटिव डांस हाउस के निदेशक आदित्य खत्री ने फूलों का गुल्दस्ते के साथ कार्यक्रम के तीनों जज का स्वागत किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के डांस ने सभी जजों समेत वहां उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया।
क्रिएटिव डांस हाउस के निदेशक आदित्य खत्री ने कहा कि अब हमारे संस्थान में इस तरह का क्लास कॉम्पिटिशन या ओपन कॉम्पिटिशन लगतार होते रहेंगे जिससे हमारे यहां सीखने आए बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हो और साथ ही साथ कॉम्पिटिशन की भावना भी विकसित हो। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर सत्यनारायण जी की पुत्री परी ने कब्जा जमाया तो दूसरे स्थान के लिए संतोष सिंह की पुत्री नैंसी ने बाजी मार ली वहीं श्याम बाबू राजपूत की पुत्री प्राची राजपूत ने तीसरा स्थान लाकर पिता का मान बढ़ाया।
इस मौके पर बिहार वायरस डांस एकेडमी के निदेशक प्रेम राज गुप्ता ने विजेता बच्चों को ढेरों शुभकमनाएं दीं।
खगौल के सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु गुप्ता ने सफल प्रतिभागियों को शुभकामना और आशीर्वाद दिया। साथ ही अन्य बच्चों को भी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बधाई दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में सिर्फ हार—जीत ही नहीं होता, असल बात है प्रतियोगिता के डर को दिल से निकाल कर उस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना। डांस के क्षेत्र में बच्चों के लिए सबसे बड़ा डर होता है स्टेज। अगर आपने अपने इस डर पर विजय प्राप्त कर ली तो एक न एक दिन जीत आपकी होगी।
अंत में क्रिएटिव डांस हाउस के निदेशक आदित्य खत्री ने सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल देकर उनका हौसला बढ़ाया और सभी जज, प्रतिभागी बच्चों, उनके अभिभावकों को धन्यवाद दिया।