सिटी पोस्ट लाइव
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद की कनौली गांव के रहने वाली अनामिका शर्मा उर्फ बन्नी ने महाकुंभ का झंडा लेकर 13000 फीट से ऊंची छलांग लगा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इससे जहानाबाद जिले के ही नहीं पूरे बिहार के लोग गौरवान्वित हो रहे हैं। ये भारत की यंगेस्ट पैराट्रूपर स्काई जम्पर भी हैं।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए 13000 फीट से दिव्य कुंभ भव्य कुंभ’ का आधिकारिक झंडा लेकर छलांग लगा पूरे विश्व को इस महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया है। दुनिया भर के लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं है। इसके पहले अनामिका ने साल 2024 में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के कनौली गांव निवासी अनामिका के पिता अजय शर्मा प्रयागराज में ही रहते हैं। वे एयरपोर्स में है और उन्होंने ही बेटी को प्रशिक्षित किया है।
अनामिका ने 10 वर्ष की उम्र में पहली स्काई जंप लगाई थी, तो इस बार उन्होंने हाथ में भगवा ध्वज लेकर बैंकॉक में 13000 फीट की ऊंचाई से जंप लगाकर प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया है। इधर अनामिका की इस उपलब्धि पर ग्रामीण अशोक शर्मा और प्रवीण शर्मा का कहना है कि अनामिका ने अपने साथ अपने घर एवं समाज के भी नाम को रौशन किया है.
अनामिका शर्मा बहुत जल्द अपने पैतृक गांव कनौली पूरे परिवार के साथ आने वाली हैं। गांव के लोग उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी में हैं।