सरकार और प्रशासन पर पप्पू यादव ने उठाए गंभीर सवाल, लॉरेंस बिश्नोई मामले में किया बड़ा खुलासा

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार, प्रशासन और नेताओं पर तीखे सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री खुद फाइलों की मांग करते हैं, लेकिन उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जाता। जब वे इन मामलों पर सवाल उठाते हैं, तो कहा जाता है कि फाइलें जल चुकी हैं।

उन्होंने सिंघला कंपनी का जिक्र करते हुए दावा किया कि यह कंपनी कई राज्यों में ब्लैकलिस्टेड है, फिर भी इसे बिहार में टेंडर मिल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि टेंडर प्रक्रिया में अधिकारियों, नेताओं और बिचौलियों की मिलीभगत है।

प्रशासनिक लापरवाही पर निशाना

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अधिकारी उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के निर्देशों की भी अनदेखी कर रहे हैं, जिससे यह साफ होता है कि प्रशासन पर किसी का नियंत्रण नहीं है। उन्होंने सलाह दी कि यदि उपमुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना हो रही है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधानसभा में असली मुद्दों पर कोई बहस नहीं होती, क्योंकि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अंदरखाने मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नेता एक-दूसरे की गलतियों को जानते हैं, लेकिन उन्हें छिपाने का काम करते हैं।

बिहार के बजट पर सवाल

उन्होंने बिहार के बजट को लेकर भी असंतोष जताया और कहा कि इस बार बिहार को न्यूनतम बजट मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बजट में न तो कोई विजन है और न ही युवाओं के लिए कोई रोजगार नीति बनाई गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री को छोड़कर बाकी मंत्री और अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और केवल वसूली करने में लगे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार की मौजूदा स्थिति बेहद चिंताजनक है।

लॉरेंस बिश्नोई धमकी मामले में बड़ा खुलासा

पप्पू यादव ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली थी और इस संबंध में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने उनके खिलाफ साजिश रचते हुए एक युवक को झूठी गवाही देने के लिए तैयार किया था।

उन्होंने बताया कि इस युवक को जबरदस्ती धमकाया गया और गाली-गलौज कर दबाव बनाया गया कि वह उनके खिलाफ बयान दे। उन्होंने दावा किया कि इस पूरे षड्यंत्र में पटना एसपी की भी भूमिका रही और उस युवक पर बयान देने के लिए दबाव बनाया गया।

जेल जाने वाले युवक का कबूलनामा

पप्पू यादव ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस युवक को भी पेश किया, जिसने उनके खिलाफ झूठा बयान दिया था। लाल बाबू नाम के इस युवक ने स्वीकार किया कि उसे जेडीयू नेता नीरज कुमार ने 2 लाख रुपये और राजनीतिक करियर बनाने का लालच दिया था।

युवक ने बताया कि उसे जेडीयू कार्यालय बुलाकर बयान देने की ट्रेनिंग दी गई थी और उसे कहा गया था कि वह झूठा बयान देकर पप्पू यादव के खिलाफ केस अपने ऊपर ले ले।

इस कबूलनामे के बाद पप्पू यादव ने मांग की कि इस पूरे षड्यंत्र की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इसके सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद हैं, जो इस साजिश को उजागर कर सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article