बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में राज्यपाल से मिले पप्पू यादव, 12 जनवरी को बिहार बंद का एलान

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पूर्णिया: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव आज राज्यभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान मिलकर बाहर निकले। उसके बाद पप्पू यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया। वे इस बात से बेहद गुस्से में थे कि बीपीएससी के अभ्यर्थियों के साथ लगातार भेदभाव और धांधली की जा रही है। वहीं आज बीपीएससी विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फैसला आएगा। धरना प्रर्दशन के दौरान गांधी मैदान और गर्दनीबाग में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज पर भी कोर्ट में सुनवाई होगी।

पप्पू यादव ने विपक्ष की सभी पार्टियों को भी इस बंद में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि अगर तेजस्वी यादव इस आंदोलन में साथ आते हैं तो वे उनके नेतृत्व में चलने के लिए तैयार हैं। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने यह भी कहा कि यह संघर्ष सिर्फ बीपीएससी अभ्यर्थियों का नहीं, बल्कि बिहार के युवाओं और उनकी भविष्यवाणी का है।

उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि इस मुद्दे पर तत्काल कदम उठाए और अभ्यर्थियों को न्याय मिले। पप्पू यादव ने आगे कहा कि,”हम इस आंदोलन को सिर्फ बिहार के युवाओं की लड़ाई मानते हैं, और हम इसे लेकर किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। 12 जनवरी को बिहार बंद के जरिए हम अपना विरोध जताएंगे और यह संदेश देंगे कि हम चुप नहीं बैठने वाले।” इस ऐलान के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और अब सबकी नजरें इस आंदोलन की दिशा पर हैं।

Share This Article