पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को दिया यह ऑफ़र

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस को ‘बड़ा भाई’ की भूमिका निभाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव को कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाना चाहिए और क्षेत्रीय दलों को हरियाणा और महाराष्ट्र से सीखने की आवश्यकता है। पप्पू यादव ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस गठबंधन का हिस्सा बनें, लेकिन गठबंधन में किसे शामिल किया जाए, यह राहुल गांधी को खुद तय करना चाहिए।

पप्पू यादव ने कांग्रेस के नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संघर्ष करने की ताकत रखने वाले नेता बताते हुए कहा कि अगर कोई नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ सकता है, तो वह सिर्फ राहुल और प्रियंका गांधी ही हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस बिहार में संगठन का विस्तार करने जा रही है और नए साल के बाद 15 जनवरी से पार्टी अपनी गतिविधियों को और मजबूत करने का काम शुरू करेगी।

पेपर लीक पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल
पप्पू यादव ने बिहार में बढ़ते पेपर लीक के मामलों पर चिंता जताई और कहा कि यह अब एक आम समस्या बन चुकी है। नालंदा शहर को अपराध का केंद्र बताते हुए उन्होंने कहा कि जितने भी पेपर लीक हो रहे हैं, उनका केंद्र नालंदा ही है। उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिन पहले भी बच्चों को परीक्षा पेपर नहीं दिए गए और परीक्षा केंद्रों पर ताले लगे हुए थे। उन्होंने यह भी कहा कि माफिया ने जो लोग परीक्षा देने भेजे थे, उन ही लोगों को उत्तर लिखने का मौका दिया गया, जबकि असल में पढ़ाई करने वाले छात्र वंचित रह गए।

प्राइवेट नौकरी में आरक्षण का वादा
पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी जिन मुद्दों को लोकसभा में उठाते रहे हैं, वही मुद्दे उनके भी हैं। उन्होंने यह घोषणा की कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो वह प्राइवेट नौकरी में आरक्षण की व्यवस्था करेंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वे सभी प्रकार की ठेकेदारी में 40 प्रतिशत बेरोजगार युवाओं के लिए आरक्षित करेंगे और 10 लाख रुपये तक के ठेके युवाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे।

Share This Article