बीपीएससी छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरे पप्पू यादव, थम गया बिहार का चक्का

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ आज बिहार में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने चक्का जाम करने की अपील की है। इस दौरान सांसद पप्पू यादव पटना के सचिवालय हाल्ट पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर ट्रेन को रोक लिया। इसका असर राजधानी पटना, पप्पू यादव के संसदीय क्षेत्र पूर्णिया, गया समेत बिहार के कई अन्य जगहों से देखने को मिल रहा है।

हम इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगे। हम इसे सहन नहीं करेंगे। सरकार को परीक्षा रद्द करनी होगी। हम हमेशा छात्रों के पक्ष में खड़े हैं।

पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद

बेगूसराय में बंद का असर

सांसद पप्पू यादव के बिहार बंद के आह्वान का असर बेगूसराय में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। पप्पू यादव के समर्थकों ने सुबह से ही एनएच-31 को जाम कर दिया और नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि बीपीएससी परीक्षा में भारी अनियमितता हुई है।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि छात्रों के आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज किया गया। इसी के विरोध में आज पूरे बिहार में चक्का जाम किया गया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो उनका आंदोलन जारी रहेगा।

सदर एसडीओ सुबोध कुमार ने बताया कि बीपीएससी परीक्षा को लेकर कुछ राजनीतिक दलों ने एनएच-31 को अवरुद्ध कर दिया है और उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

गया में भी सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी

गया में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव के समर्थक सड़कों पर उतर आए। उन्होंने सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। सड़क जाम कर रहे पप्पू यादव के समर्थक राजीव कुमार कन्हैया ने कहा, “हम बीपीएससी छात्रों के समर्थन में सड़क जाम कर रहे हैं। पप्पू यादव के नेतृत्व में राज्यभर में आंदोलन चल रहा है। हमलोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य हाईवे और रेल चक्का जाम किया है। जिस तरह से बीपीएससी छात्रों पर लाठी-डंडे चलाए गए, हम इसकी तीव्र निंदा करते हैं। सरकार को छात्रों की मांगों को मानना चाहिए, बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराई जाए। यदि सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती है, तो हम और बड़ा आंदोलन करेंगे और पूरे बिहार में बंद भी बुलाया जाएगा।

पूर्णिया में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका

सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद का असर पूर्णिया में भी नजर आया। शुक्रवार को उनके समर्थक सड़कों और रेलवे ट्रैक पर उतरे और वाहनों व ट्रेनों को रोकने की कोशिश की। हालांकि, पूर्णिया जंक्शन पर ट्रेन रोकने की कोशिश कर रहे समर्थकों को रेलवे पुलिस ने स्टेशन के बाहर ही रोक लिया। प्रदर्शन को देखते हुए शहर के हर कोने में पहले से ही पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

आरा में छात्रों का हंगामा

आरा में 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने और अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में छात्र युवा शक्ति ने आज एनएच-30 को जाम कर दिया। पप्पू यादव द्वारा बुलाए गए बंद के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की और उग्र प्रदर्शन किया।

युवा शक्ति के नेता ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सुबह से ही नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा मोड़ पर जुटे और एनएच-30 पर जाम लगा दिया। इस दौरान आरा-सासाराम, आरा-मोहनिया और आरा-पटना मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मधेपुरा में भी सड़कों पर प्रदर्शनकारी

मधेपुरा में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने पुरानी बस स्टैंड चौक पर सड़क को अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बिहार सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। ये सभी सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर इकट्ठा हुए थे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द नहीं की जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Share This Article